दुपहिया वाहन चोर गिरोह से दस इलैक्ट्रीक स्कूटी बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गैंग से दो ओर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर 5 इलैक्ट्रीक स्कूटी पुलिस ने बरामद की है। इससे पूर्व कपूरपुर पुलिस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर 5 इलैक्ट्रीक स्कूटी बरामद की थी। इस दुपहिया वाहन चोर गिरोह से दस स्कूटी बरामद कर चुके है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने पुलिस कार्यालय पर शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि थाना कपूरपुर पुलिस चैकिंग कर रही थी कि चैकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य दहीरपुर जंगल में पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिनकी निशानदेही पर पांच इलैक्ट्रीक स्कूटी बरामद की है। पकड़े गए वाहन चोरों ने नंदू उर्फ नरेंद्र उर्फ मनवीर पुत्र बबलू गुर्जर गांव खानपुर थाना नेवसराय दिल्ली तथा फहीम पुत्र निजामखान निवासी अली गांव थाना सरिता विहार दिल्ली है। पकड़े गए वाहन चोर गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ पर पुलिस को बताया कि कम्पनी कायनाटिक ग्रीन के द्वारा जीवाईपीपी कम्पनी के साथ टीम लीडर के माध्यम से उक्त स्कूटियों को राइडर के माध्यम से फूड डिलीवरी के इस्तेमाल करने के लिए टाई-अप है। आरोपी जीवाईपीपी कम्पनी में टीम लीडर एवं रायडर के पद पर कार्यरत है जिनके द्वारा अपनी ही कम्पनी के रायडर की स्कूटियों को चोरी कर सस्ते दाम में बेचते थे।