आईजीआरएस में जनपद हापुड के दस थानों ने प्रदेश में पाया पहला स्थान






Share

आईजीआरएस में जनपद हापुड के दस थानों ने प्रदेश में पाया पहला स्थान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित गुणवत्तापरक निस्तारण में जनपद हापुड़ ने विगत 03 माह में लगातार प्रथम स्थान व तथा नवम्बर माह में जनपद के सभी थानों में से 10 थानों ने भी पूरे प्रदेश में किया प्रथम स्थान प्राप्त किया है।कपूरपुर थाना फिसड्डी रह गया और कपूरपुर थाना मात्र 93.33 प्रतिशत ही निस्तारण कर सका।पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण समय सीमा मे कर दिया जाए।

ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू

https://ehapurnews.com/hotel-closed-after-rape-reopens/

शादी समारोह में हलवाई के लिए संपर्क करें : 9219157295

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    वैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव रद्द

    Share

    Share हापुड़, सीमन : यहां नई शिवपुरी में स्थित श्री हरमिलाप वैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव रद्द कर दिया गया है। यह वार्षिकोत्सव 1,2 व 3 अप्रैल को आयोजित किया गया था। यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के मीडिया प्रभारी प्रवीन सेठी ने दी। Related posts:एक इलाका हुआ अनसीलशिकायत का निस्तारण न होने पर पीवीवीएनएल के मुख्यालय पर कर सकते हैं शिकायतभगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव की तैयारियां पूर्णOriginally posted 2020-03-22 11:17:17.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!