आईजीआरएस में जनपद हापुड के दस थानों ने प्रदेश में पाया पहला स्थान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित गुणवत्तापरक निस्तारण में जनपद हापुड़ ने विगत 03 माह में लगातार प्रथम स्थान व तथा नवम्बर माह में जनपद के सभी थानों में से 10 थानों ने भी पूरे प्रदेश में किया प्रथम स्थान प्राप्त किया है।कपूरपुर थाना फिसड्डी रह गया और कपूरपुर थाना मात्र 93.33 प्रतिशत ही निस्तारण कर सका।पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण समय सीमा मे कर दिया जाए।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
https://ehapurnews.com/hotel-closed-after-rape-reopens/
शादी समारोह में हलवाई के लिए संपर्क करें : 9219157295