हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर मोड़ी के जंगलों में गांव चचोई निवासी राजू की हत्या के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। मामले में परिजनों का कहना है कि मृतक राजू को आरोपियों ने डेढ़ घंटे तक पीटा। राजू दर्द से चिल्लाता रहा, तड़पता रहा लेकिन आरोपी उसे बेरहमी से पीटते चले गए जिन्होंने मृतक के सिर और कनपटी पर तमंचे की बट से भी वार किया था। मृतक के भाई सुरेंद्र सिंह का कहना है कि पैसे देने के बहाने राजू को बुलाया गया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया।
महिला ने झांसा देकर राजू को गांव के जंगल में बुलाया जहां आरोपी पहले से ही मौजूद थे जिन्होंने हाथ, पैर बांधकर डेढ़ घंटे तक लाठी-डंडों से राजू को बेरहमी से पीटकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को पुलिस ने राजू, आकाश, भूरा, सुशील, विवेक और हेमलता को गिरफ्तार कर लिया।