नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल,
हापुड सीमन (ehapurnews.com):पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 175/23 धारा 363,376(2)(N),323,506 भादवि व 5एल/6 पॉक्सो एक्ट में वांछित एक आलोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आरोपी जनपद बुलन्दशहर का थाना बीबीनगर के गांव हींगवाडा का ललित है।
https://ehapurnews.com/admissions-open-for-session-2023-24-sanskar-educational-group/