क्रीड़ा भारती का उद्देश्य चरित्रवान खिलाडियों का निर्माण करना है






Share

क्रीड़ा भारती का उद्देश्य चरित्रवान खिलाडियों का निर्माण करना है
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): क्रीड़ा भारती के ज़िला प्रभारी व मेरठ प्रांत उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह ने हापुड में कहा कि क्रीड़ा भारती एक राष्ट्र व्यापी खेल संगठन है, जिसमें देश के हर नागरिकों विशेषतः युवकों को शारीरिक और मानसिक खेल के प्रशिक्षण दिए जाते हैं।जिला प्रभारी संस्था के जिला पदाधिकारियों को हापुड में सम्बोधित कर रहे थे।उन्होने कहा कि क्रीडा भारती की स्थापना पुणे (महाराष्ट्र) में वर्ष 1992 में की गई। इसका बोधवाक्य “क्रीडा से निर्माण चरित्र का, चरित्र से निर्माण राष्ट्र का ” है। क्रीडा भारती का मुख्य उद्देश भारत के अन्य स्थापित खेलों के साथ स्वदेशी खेलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के परम्परागत खेलों को बढावा देना है, ताकि समाज के सभी वर्ग मैदान पर आकर खेलें तथा खेलों के माध्यम से स्वस्थ शरीर, तीक्ष्ण बुद्धि, मानसिक व संस्कार प्राप्त करें और खिलाड़ियों में राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण हो। क्रीड़ा भारती का उद्देश्य चरित्रवान खिलाड़ियों का निर्माण करना है। क्रीड़ा भारती, क्रीड़ा से निर्माण चरित्र का और चरित्र से निर्माण राष्ट्र का अनुसरण करते हुए खिलाड़ियों के बीच कार्य करती है। क्रीड़ा भारती किसी एक संगठन या एक खिलाड़ी के लिए काम नहीं कर, सभी खेल-खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। जिसके बल पर आज पूरे देश में संगठन ने अपनी पकड़ और पहचान खिलाड़ियों के बीच बनाई है। क्रीड़ा भारती खिलाड़ियों के बीच में बेहतर कार्य कर रही है। जिससे जिले में नित्य नए खेलों का प्रचार-प्रसार और नए-नए खिलाड़ी से जुड़ रहे हैं। क्रीड़ा भारती निश्चित रूप से चरित्रवान खिलाड़ियों का निर्माण खेलों के माध्यम से कर रही है, जिससे बेहतर खिलाड़ी सामने आ रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन एवं लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की बात कही। ज़िला प्रभारी ने हापुड़ जिला क्रीड़ा भारती केंद्रो को विस्तार करने की बात कही और प्रत्येक माह विभिन्न स्थानों में खेलों का आयोजन हो। इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, ज़िला मंत्री मनप्रीत खैरा, कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग, डॉ शशि शर्मा, गौरव गोयल, परवीन, संतोष अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    तीन बदमाश दबोचे

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चलाए गए गुंडा तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से नकदी, चाकू आदि बरामद किए है।        पुलिस ने बताया कि गांव पटना मुरादपुर में नीरज के घर से चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाश प्रवीन के कब्जे से चाकू, मोबाइल, हजारों रुपए नकद बरामद किए हंै। इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाश राजकुमार व सूरज को मुरादपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू, पेचकस व आरी बिलेड बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन) Related posts:पुलिस चेतावनी-गुंडागर्दी पर बख्शे नहीं जाओगेसंगठित हिन्दूसमाज से ही समस्याओं का हलसिंभावली: लूट के मामले तीन टीमों का गठनOriginally posted 2020-03-01 12:04:09.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!