बाइक स्टार्ट करते ही बनी आग का गोला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा के मोहल्ला छिद्दापुरी में एक युवक की बाइक स्टार्ट करते ही आग का गोला बन गई। इस दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। वहीं बाइक में आग लगते ही बाइक सवार दूर खड़ा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बाइक जल कर राख हो गई। पीड़ित ने मामले में थाने में तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद निवासी पंकज अपनी बहन के यहां पर पिलखुवा के मोहल्ला छिद्दापुरी आया हुआ था। बहन से मिलकर जब वह वापस गाजियाबाद जाने लगा तो जैसे ही उसने बाइक स्टार्ट की मोटर साइकिल ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई जिसके बाद पंकज बाइक से दूर जाकर खड़ा हो गया और बाइक जलकर राख हो गई।