रिश्वतखोर लेखपाल पहुंचा जेल, प्रशासन ने किया निलंबित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील में तैनात लेखपाल विपिन धामा को शनिवार को एंटी करप्शन की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा था। मामले में रविवार को मेरठ की एंटी करप्शन कोर्ट में रिश्वतखोर लेखपाल को पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। वहीं प्रशासन ने घूसखोर लेखपाल को निलंबित कर दिया है। लेखपाल बाहर आने के लिए झटपटा रहा है। लोगों की मेहनत के पैसे को ऐठने वाले रिश्वतखोर लेखपाल विपिन धामा निवासी बागपत के खिलाफ हुई कार्रवाई से तहसील में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
2016 में चकबंदी विभाग में लेखपाल विपिन धामा का चयन हुआ था जो कि एक जमीन का दाखिल खारिज करने की आड़ में 90000 की रिश्वत मांग रहा था। हालांकि बात 50 हजार में तय हुई। पीड़ित ने एंटी करप्शन मेरठ की टीम को मामले से अवगत कराया। इसके बाद जाल बिछाकर रिश्वतखोर लेखपाल को रंगे हाथों दबोचा गया। उसके बाद प्रशासन ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586