हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की रात करीब 8:45 बजे घर के बाहर बैठे दो लोगों पर कुछ दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। लहूलुहान अवस्था में घायल हुए मुशर्रफ को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है। रविवार को पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवतियान निवासी मुशर्रफ पुत्र चांद शनिवार की रात को घर के बाहर बैठा हुआ जिसके साथ उसका साथी जावेद भी मौजूद था। इसी बीच कुछ दबंग आए और लाठी-डंडों से दोनों पर हमला कर दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव करने आई शबाना को भी दबंगों ने नहीं बख्शा और उस पर भी हमला कर दिया। इस दौरान तीनों घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
I.I.E.M. में एडमिशन के लिए कॉल करें : 9837791132, 9837791131 पर