कप्तान ने परखी पुलिस मैस में भोजन की गुणवत्ता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस मैस में पुलिस कर्मियों को मिलने भोजन की गुणवत्ता स्वयं खा कर परखी। हुआ यह था कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को परेड की पुलिस लाइन में सलामी ली और इसके बाद पुलिस लाइन के विभिन्न कार्यालयों और रिकार्ड के रख-रखाव का निरीक्षण किया। पुलिस कप्तान मैस की रसोई में जा पहुंचे और मसाले, आटा आदि देखा। मैस में तैयार भोजन की गुणवत्ता को परखने के लिए कप्तान स्वयं चेयर पर बैठ गए और भोजन थाली लाने को कहा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने भोजन का स्वाद लेकर भोजन की तारीफ की और कहा कि गुणवत्ता पूर्ण भोजन ही स्वास्थ्य के लिए श्रेष्ठ है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606