हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर कट के पास बुधवार की सुबह करीब 6:15 बजे सड़क हादसे के दौरान एक गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए खेतों में गिर गई। गाड़ी में रखा मीट यहां-वहां बिखर गया। कार में सवार दोनों लोग घायल हो गए जो कि मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मीट को कब्जे में लिया। साथ ही गाड़ी को क्रेन की सहायता से हटवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सफेद रंग की एक कार बुधवार को गढ़ की ओर से आ रही थी। गाड़ी में चार से पांच कुंतल मीट भरा हुआ था। जैसे ही गाड़ी ततारपुर कट के पास पहुंची तो चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह हाईवे किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस लेन में घुस गई और छलांग लगाते हुए कार खेतों में लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। अतर सिंह के खेतों के पास लगे बिजली के खंभे से टकराने के बाद गाड़ी में रखा मीट यहां-वहां बिखर गया। प्रत्यक्षदर्शी ततारपुर निवासी राकेश ने बताया कि हादसे के बाद गाड़ी से दो लोग निकले जो की मौके से भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर थाना देहात प्रभारी सुमित तोमर, ततारपुर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मीट को कब्जे में लेकर लैब में भेज दिया। साथ ही क्रेन की सहायता से खेतों में गिरी कार को कड़ी मशक्कत के बाद हटाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस यह भी पता करने में जुटी है कि यह मीट कहां से आ रहा था और किसे सप्लाई किया जाना था।
बनवाये अपनी बिज़नेस वेबसाइट अब केवल 1499/- में ऑफर केवल 5 दिन के लिए मान्य