नैनीताल से दिल्ली जा रही कार डिवाइडर तोड़ते हुए नाले में गिरी
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के रामपुर में स्थित गंदे नाले के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए नाले में गिर गई। कार में पांच लोग सवार थे। इस दौराम चीख पुकार मच गई। हादसे में एक युवक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कनिष्क पुत्र राम निवासी उस्मानपुर दिल्ली स्विफ्ट कार में सवार होकर नैनीताल से दिल्ली जा रहे थे। कार में गौरव, विक्रम, कनिष्क, राम समेत पांच लोग सवार थे। गाड़ी को राम चला रहा था। बताया जा रहा है कि वह सोमवार की रात को कार में सवार होकर वापस जल्दी लौट रहे थे। जैसे ही वह हाफिजपुर क्षेत्र के अंतर्गत पहुंचे तो कोहरे के कारण गाड़ी डिवाइडर तोड़ते हुए नाले में जा गिरी। पुलिस को सूचना मिली जिसने मौके पर पहुंचकर कार सवारों को बाहर निकाला और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही क्रेन की सहायता से नाले में गिरी कार को बाहर निकाला।
रेमण्ड के लिए रेमण्ड फैशन स्टोर आईए: 8791513811