चेयरमैन पति का हुआ जोरदार स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ की चेयरमैन पुष्पादेवी के पति श्रीपाल ने सोमवार को नागरिकों को आश्वासन दिया कि नगर का विकास बिना किसी भेदभाव के साथ किया जाएगा।
चेयरमैन पति सोमवार को मौहल्ला गंगापुरा में वार्ड वासियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने डा.अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। बुजुर्गों ने श्रीपाल को जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। सम्मान स्वरिप मौहल्लावासियों ने उन्हें डा. अम्बेडकर का चित्र भेंट किया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457