गढ़मुक्तेश्वर की दुर्गा कालोनी की सड़कों की हालत खस्ता
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर की दुर्गा कालोनी की सड़कों की गत डेढ दशक से हालत खस्ता होने से लोगों में रोष व्याप्त है। पश्चिम उ0प्र0 संयुक्त व्यापार मंडल गढ़ शाखा के नगर अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में नगर के पदाधिकारियों ने विधायक हरेन्द्र तेवतिया को एक ज्ञापन देकर गढ़ नगर में विभिन्न गली- मोहल्लों की खस्ता सड़को के निर्माण की मांग की।व्यापरियों ने कहा कि कई बार सड़कों के निर्माण की मांग की जा चुकी है, लेकिन हर बार अनसुना कर दिया जाता है जिससे नगरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर में कई रास्ते ऐसे है जो सीवर लाइन बिछाए जाने के दौरान टूटी थी जिनकी आज तक भी मरम्मत नहीं हो पाई है जिससे रास्ते पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो रहे है। विधायक ने जल्द ही सड़क निर्माण का आश्वासन दिया है।प्रतिनिधिमंडल मे नगर अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, महामंत्री अमल गोयल,कोषाध्यक्ष मोहित कंसल,कमलेश शर्मा, डॉ रामपाल चौहान, भूषण शर्मा आदि व्यापारी शामिल थे।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586