हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की पुरानी कलेक्ट्रेट में लगे वाटर कूलर में दो दिन पहले करंट उतर आया जिसकी वजह से पानी को ठंडा करने वाली मशीन के तार काटने पड़े। वाटर कूलर को अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है जिसकी वजह से आने वाले राहगीरों को मजबूरन सादा पानी ही पीना पड़ रहा है।
हापुड़ की पुरानी कलेक्ट्रेट में नगर पालिका, एसडीएम कार्यालय समेत अन्य कोर्ट मौजूद हैं जहां आने वाले वादकारी व फरियादी इस वाटर कूलर पर निर्भर हैं लेकिन दो दिन पहले वाटर कूलर में करंट आने की वजह से पानी को ठंडा करने वाली मशीन का तार काटना पड़ा जिसे अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है जिसकी वजह से आने वाले लोगों को सादा पानी पीना पड़ रहा है जिनकी मांग है कि जल्द से जल्द मशीन को ठीक किया जाए।