हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लगातार बढ़ते गंगा के जलस्तर से अधिकारियों में भी बेचैनी की स्थिति बनी हुई है। हालांकि प्रशासन पल-पल की गतिविधियों पर निगाह बनाए हुए हैं। जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा शुक्रवार को जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के गांव इनायतपुर उर्फ नया गांव, खुडैनी की मढैया में लगाए गए कैंप में पहुंची और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों को निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में बाढ़ ग्रस्त इलाकों में ना जाएं और कैंप व सुरक्षित स्थानों पर ही रहे। जिलाधिकारी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950