हापुड़,सीमन(ehapurnews.com): जिलाधिकारी अनुज सिंह ने हापुड़ के ग्राम सबली में स्थित प्राचीन शिव मंदिर बुधवार को औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने महाशिवरात्रि के पर्व को दृष्टिगत मंदिर में श्रद्धालुओं हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं को साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, बिजली इत्यादि की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव व उप जिलाधिकारी हापुड़ सत्य प्रकाश को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने प्राचीन शिव मंदिरों में जाने वाले रास्ते को भी दुरुस्त करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु सड़कों की मरम्मत कर ली जाए जिससे आवागमन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, उप जिलाधिकारी हापुड़ सत्य प्रकाश सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831
