हापुड़ के चार परिषदीय विद्यालयों की बदलेगी सूरत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के चार विद्यालयों की पीएम श्री योजना के तहत चयन होने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है। चयनित विद्यालय है-यूपीएस हिम्मत नगर, यूपीएस टयाला, यूपीएस हिम्मत पुर तथा पीएस होशियारपुर। इस चयन से ग्रामीण इलाकों के इन विद्यालयों की सूरत ही बदल जाएगी और छात्रों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
पीएम श्री योजना के तहत जनपद हापुड़ के चारों विद्यालयों के विकास के लिए दो-दो करोड़ आवंटित किए गए है। पीएम श्री विद्यालय योजना के तहत इन विद्यालयों में कमरों का निर्माण, सुलभ शौचालय, गार्ड रुम, खेल मैदान, अध्ययन कक्ष आदि है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103