हापुड़ की सात सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी। 81.7 लाख रुपए की लागत से हापुड़ की इन सात सड़कों की सूरत बदलेगी। लोक निर्माण विभाग ने तैयारी कर ली है। गांव से हाईवे को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग भी शामिल किए गए हैं:-
इन सड़कों की होगी मरम्मत : मेरठ से बंदायू मार्ग से गांव हरसिंगपुर को जोडने वाले शेष मार्ग की मरम्मत 23.60 लाख रुपये, मेरठ बंदायू मार्ग से नवादा मार्ग 13.70 लाख रुपये, हापुड़ बुलंदशहर रोड से अब्दुल्लापुर मोड़ी संपर्क मार्ग 3.40 लाख रुपये, मेरठ बंदायू मार्ग से मुर्शदपुर मार्ग 12.30 लाख रुपये, किठौर हापुड़ मार्ग से असौड़ा संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत कार्य 18.90 लाख रुपये, बड़ौदा सिहानी से सालेपुर संपर्क मार्ग मरम्मत कार्य 4.30 लाख रुपये, मेरठ बंदायू मार्ग से नवादा मार्ग 5.50 लाख से मरम्मत कार्य होगा।
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571