हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच हापुड़ जनपद के नौ परीक्षा केंद्रों पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा की पहली पाली 12:00 बजे सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। अभ्यर्थी ने बताया कि परीक्षा का प्रश्न पत्र काफी आसान आया। हालांकि प्रश्न पत्र करते समय अभ्यर्थियों को समय सीमा का ध्यान रखना जरूरी है।
शुक्रवार आज 23 अगस्त, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कंट्रोल रूम से सीधी निगरानी रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया जा रहा है। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए पुलिस बल मुस्तैद है। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। हापुड़ को सुरक्षा की दृष्टि से जोन में बांटा गया है।
सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586