ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय आते ही खिले बच्चों के चेहरे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ग्रीष्मावकाश के बाद आज 1 जुलाई से विद्यालयों में शिक्षण कार्य आरम्भ हुआ। आज प्रथम दिवस में फूलों की वर्षा और टीका लगाकर बच्चों का स्वागत किया गया, विद्यालयों को गुब्बारों से सजाया गया। साथ ही साथ बच्चों को गुब्बारे भी दिए गए।
संविलियन विद्यालय राजपुर, वि०क्षे०-सिम्भावली में इस सभी के साथ बच्चों से केक भी कटवाया गया और उन्हें समोसे, रसगुल्ले, हलवा और कोल्ड ड्रिंक भी दिया गया। विद्यालय की सहायक अध्यापिका अरुणा कुमारी राजपूत ने बताया कि बच्चों का स्वागत इस तरह से करने से बच्चे विद्यालय में पूरे जोश और उत्साह से विद्यालय आए, ग्रीष्मावकाश के कारण बच्चों में जो शिथिलता और उदासीनता आ जाती है, वो दूर हो गयी है। बच्चे मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से सीखने को तैयार हैं।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700