हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव असरा-मुरादपुर में मंगलवार को 20 फीट लंबा अजगर निकल आया जिससे ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बन गई। इसके पश्चात क्षेत्रवासियों ने वन विभाग को मामले से अवगत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अजगरों के निकलने का सिलसिला लगातार पिछले कई दिनों से जारी है। दरअसल मंगलवार को किसान खेतों पर कम कर रहे थे कि इसी बीच एक किसान का पैर अजगर पर पड़ गया। अजगर को अपनी ओर आता देख किसान ने मौके से भाग कर खुद की जान बचाई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग भी इकट्ठा हो गए और वन विभाग को मामले से अवगत कराया। बताया जा रहा है कि गांव असरा मुरादपुर में कुछ दिन पहले भी किसान अमर सिंह के यहां खेतों में अजगर निकला था जिसे कड़ी मशक्कत के पश्चात पकड़ा गया। फिलहाल गांव में एक बार फिर विशाल अजगर निकलने से ग्रामीणों की चिंता की लकीरें गहरी होती जा रही है जो खेतों में जाने से कतरा रहे हैं।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more