जनपद हापुड़ में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों को लाइटिंग से सजाया गया तो कुछ भक्तों ने अपने घर में मंदिर को सजाया। आस्था के गलियारे में भक्ति की खुशबू से माहौल महक उठा। हापुड़ के आर्य नगर निवासी मोहित गोयल ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया और एक झांकी सजाई जिसमें उन्होंने गोवंश की सेवा करने से जुड़े संदेश भी लिखें।
थाना परिसर में की पूजा:
बाबूगढ़ थाना परिसर को जन्माष्टमी के पर्व पर विशेष रूप से सजाया गया जहां थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने पुलिसकर्मियों व परिजनों के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पुलिसकर्मी भजनों पर जमकर झूमे। इस अवसर पर प्रसाद भी वितरित किया गया।
उपेड़ा में मनाई जन्माष्टमी:
बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा में भी जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भव्य झांकी निकाली गई जिसमें भगवान कृष्ण के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया। इस दौरान अमरपाल चौधरी ग्राम प्रधान ने सभी क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी। ग्रामीणों ने त्यौहार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बर्फ की गुफा का लिया आनंद:
नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी में जन्माष्टमी के उपलक्ष में चामुंडा माता परिसर में बर्फ की गुफा बनाई गई। बाबा मोहन राम मंदिर में भक्तों ने नृत्य किया और भजनों पर जमकर झूमे। मंदिर पहुंचे भक्तों ने प्रसाद भी ग्रहण किया।
माधापुर में मनाई जन्माष्टमी:
सिंभावली क्षेत्र के गांव माधापुर मौजपुर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया जहां ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर परीक्षित महाराज, अर्जुन त्यागी, सेवक सेवा शर्मा, भोला शर्मा, हर्ष त्यागी, रोहन त्यागी, मुन्ना त्यागी, अनिल त्यागी, राधेश्याम त्यागी, अंकुर त्यागी आदि उपस्थित रहे।
ब्रह्मकुमारी आश्रम में मनाई गई जन्माष्टमी:
हापुड़ की इंद्रलोक कॉलोनी में स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में जन्माष्टमी के पर्व पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां आश्रम को विशेष रूप से सजाया गया और यहां निकाली गई झांकी ने सभी का मन मोह लिया। आश्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और भक्ति के रंग में रंग गए।
इस्कॉन टेंपल में मनाई जन्माष्टमी:
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार श्री श्री राधामदनमोहन मंदिर (इस्कॉन पिलखुवा) में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था।
भगवान कृष्ण को विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे अभिषेक, आरती, 108 भोग आदि लगाए गए। साथ ही, इस पावन दिन पर भक्तों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों, दिव्य एवं मंत्रमुग्ध कर देने वाले दर्शन, मधुर कीर्तन, और स्वादिष्ट प्रसादम के माध्यम से आध्यात्मिक आनंद का अनुभव करने का अवसर मिला ।
इस्कॉन द्वारा आयोजित इस उत्सव का प्रारम्भ तीन दिवस्यीय कृष्ण कथा से हुआ तत्पश्चात कीर्तन मेला और कृष्ण जन्माष्टमी के भव्य उत्सव पर संपन्न हुआ।
भगवान के दर्शन हेतु हज़ारो भक्त बेसब्री ने कतार मे प्रतीक्षा करते हुए हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का मधुर कीर्तन का रसपान किया।
आयोजन स्थल पर मंदिर प्रबंधन एवं पुलिस द्वारा की गयी सभी व्यवस्थाएं अचूक थी अतः आयोजन उल्लास एवं आनंद के साथ संपन्न हुआ।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700