गैंगस्टर चला रहा था पुलिस लिखी बाइक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली पुलिस ने एक गैंगस्टर की बाइक को जब्त किया है जिस पर पुलिस लिखा है और गैंगस्टर मजे के साथ इस पर घूमता था।
पुलिस ने बताया कि थाना हापुड़ देहात के गांव मुरादपुर के शकील ने चोरी व लूट जैसे अपराध करके एक बाइक खरीदी थी। आरोपी गैंगस्टर में निरुद्ध है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत आरोपी शकील की बाइक को जब्त कर लिया है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
हापुड़ के वार्ड-29 से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कृपाल मोनू बालाजी वाले को मिल रहा जनसमर्थन