हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में नियमों को दरकिनार कर अवैध रूप से होटलों का संचालन हो रहा है जहां नियम विरुद्ध कमरे भी दिए जा रहे हैं। हापुड़ के समीप के गांव सपनावत से पहले स्थित ओयो होटल में भी नियमों को दरकिनार कर कमरा दिया गया जहां एक नाबालिक के साथ तीन बार आरोपी ने दुष्कर्म किया। होटल संचालक के पैसों का लालच 14 वर्षीय किशोरी की जिंदगी के लिए आफत ले आया।
जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 14 वर्षीय किशोरी को 21 जुलाई की सुबह एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ सपनावत से पहले स्थित ओयो होटल ले गया जहां आरोपी ने तीन बार बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को घर के पास छोड़ दिया। बच्ची की हालत देख पिता ने जब अपनी बेटी से पूछा तो मामले की जानकारी हासिल हुई जिसकी तहरीर के आधार पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विश्वसनीय सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने सपनावत से पहले स्थित एक ओयो होटल में किशोरी के साथ बलात्कार किया। सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि नियमों को दरकिनार कर चल रहे होटलों पर कार्रवाई कब होगी? यहां फर्जी आईडी पर ही कमरा दे दिया जाता है। चंद रुपयों की खातिर होटल संचालक नियमों को दरकिनार कर अवैध रूप से कमरा दे रहे हैं। यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। मामले में पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।