हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय किसान मज़दूर संगठन के तत्वाधान में सिंभावली और लोदीपुर बिजली घर पर चल रहा किसानों का क्रमिक अनशन मंगलवार को भी जारी रहा। अनशन का मंगलवार को 11 वां दिन है लेकिन उनके क्रमिक अनशन पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के आह्वान पर चल रहे अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन में गांव पावटी के ग्रामीण भी शामिल हुए। इस दौरान रविंद्र सिंह, राजीव सिंह, हेम सिंह, अरुण भुल्लर आदि ने संगठन की मांग को उठाया।
किसानों का कहना है कि यदि संगठन के पत्र को संज्ञान में लेकर जिला गन्ना अधिकारी ने जवाब नहीं दिया तो वह 12 अगस्त को कार्यालय का घेराव करेंगे। किसानों का कहना है कि गलत तरीके से बनाए जा रहे बिजली बिलों को ठीक कराया जाए, नलकूप को मुफ्त कनेक्शन दिए जाएं आदि।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700