नाले चोक के लिए ठेले खोमचें वाले जिम्मेदार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के नाले चोक होने के कारण हर वर्ष बरसात में सड़कों पर पानी खड़ा हो जाता है और सड़कें टूट जाती हैं। नाले चोक के लिए ठेले, खोमचें वाले खासतौर पर जिम्मेदार हैं। एक सर्वे के अनुसार हापुड़ के रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड, बुलंद शहर रोड, मेरठ तिराहा, अतर पुरा चौपला,गोलमार्केट मैं बड़ी तादाद में ठेले, खोमचे, फल व हरी सब्जियों के ठेले खड़े होते हैं, जो दिन भर का कूड़ा करकट, पत्तल दोना, शराब व शिकंजी के गिलास नालों में फंस जाते हैं। फास्ट फूड के ठिकाने, आलू की टिक्की, चीला,रबड़ी फालूदा, शिकंजी व चाय कॉफी के गिलास, चाट के दोनों, फलों के डिब्बों का कूड़ा, फलों की चाट बेचने वाले फलों के छिलके व दोनो आदि रोजाना नालों में पलट जाते हैं। पियक्कड़ भी इस हरकत में शामिल है। लोगों की यह गंदी हरकत नाले चौक आदि में मददगार बनी है। अतरपुरा चोपला के ठिकाने भी इस गंदगी को बढ़ावा दे रहे हैं। मेरठ तिराहा से फ्लाईओवर गढ़ रोड तक लगने वाले ठेलों में असामाजिक तत्व भी शामिल है।
नगर पालिका परिषद हापुड़ में निर्वाचित बोर्ड के मई माह के तीसरे सप्ताह में कार्यभार संभालने की आशा है। सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कारगर कदम उठाने होंगे। ठेले खोमचे वालों पर अंकुश जरूरी है और सड़क पर उसी व्यक्ति को ठेला लगाने की अनुमति होनी चाहिए जिसके पास नगरपालिका का लाइसेंस अथवा अनुमति हो। लाइसेंस की फीस कम से कम 100 रुपए प्रति वर्ष हो।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622
नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर 35 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी उदय कंसल त्रिशूल के साथ मैदान में