बडी चोरी को अंजाम देने वाला पति भी पकड़ा गया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): एक घर सफाई का काम करने वाली महिला के साथ एक बडी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले महिला के पति दिनेश को पुलिस ने रामलीला गेट के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे 15 लाख 65 हजार रूपए नकद व बैंक पास बुक बरामद की है।पुलिस महिला सविता को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।पुलिस ने सविता के कब्जे से दो लाख 80 हजार रूपए बरामद किए थे।
हापुड के मौहल्ला बाराही मौहल्ले में दिनेश व उसकी पत्नी सविता एक किराए के मकान में रहते हैं।सविता घरों में सफाई आदि का कार्य करती है।महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपने मालिक के घर एक बडी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।गृह स्वामी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस एक्शन में आई और आरोपी महिला सविता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गई और चोरी का खुलासा कर दिया।पुलिस ने सविता के कब्जे से दो लाख अस्सी हजार रूपए नकद व वाशिंग मशीन आदि बरामद की।
इस घटना में वांछित आरोपी सविता के पति दिनेश को भी पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने दिनेश
के कब्जे से चोरी के 15 लाख 65 हजार रुपये नकद व बैंक की चैक बुक बरामद की है।दिनेश ने अपनी पत्नी सविता के साथ मिलकर उस मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें सविता घरेलू कार्य करती थी।अब दोनो जेल में रहेंगे।
हापुड़ में हुआ अप्सरा साड़ीज का शुभारंभः 9997358158