दुकान में घुसकर की मारपीट, सीसीटीवी में कैद घटना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर बहलोलपुर निवासी प्रियांशु पुत्र सौवीर सिंह की दुकान कुचेसर रोड चौपला स्याना रोड पर स्थित है जिनकी दुकान में घुसकर कुछ दबंगों ने जमकर हंगामा किया और लात-घूंसे बरसाए। दुकानदार पर लाठी-डंडों व लोहे की रोड से हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान पीड़ित बेहोश होकर गिर पड़ा।
इसके बाद उसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। घटना की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
गांव रसूलपुर बहलोलपुर निवासी प्रियांशु पुत्र सौवीर सिंह ने बताया कि उसकी कुचेसर चौपला स्याना रोड पर दुकान है। मामला 26 जुलाई की शाम करीब 7:30 बजे के आसपास का है जब वह दुकान पर बैठकर ग्राहकों को सामान दे रहा था। तभी अचानक तीन बाइक आकर रुकी और एक बाइक पर तीन युवक सवार थे जिनके हाथों में लाठी-डंडे थे। तीनों दुकान में घुसे और उन्होंने दुकानदार के साथ मार पिटाई की। आसपास मौजूद लोग जब इकट्ठा हुए तो आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे जो जाते-जाते पीड़ित को धमकी देकर गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 31 जुलाई को नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले से जुड़ी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586