जेब में निकला चाकू,थम गया
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध चाकू मिला है।आरोपी गांव अटूटा के मुनेत्र उर्फ सोनू है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246