हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में स्थित बृजघाट पर पुलिस श्मशान घाट पर पहुंची और अंतिम संस्कार रुकवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला शुक्रवार की सुबह का है जब ब्रजघाट के श्मशान घाट में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत के बाद उसके शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तभी मृतक महिला के मायके पक्ष के लोग बहादुरगढ़ पुलिस को साथ लेकर बृजघाट के शमशान घाट पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार रुकवा दिया। बहादुरगढ़ पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार मामला जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव मोहम्मदपुर का है जहां गुरुवार की रात्रि में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह मृतक महिला के ससुराल पक्ष के लोग एवं सैकड़ों ग्रामीण बृजघाट के श्मशान घाट पर महिला के दाह संस्कार के लिए जुटे हुए थे और महिला के शव को मुखाग्नि देने के लिए चिता भी तैयार कर ली गई थी।
तभी हापुड़ निवासी मृतक महिला के मायके पक्ष के लोग एवं रिश्तेदार बहादुरगढ़ पुलिस के साथ पहुंचे और मृतक महिला का अंतिम संस्कार रुकवा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा।
GPS लगाएं गाड़ी चोरी होने से बचाएं: 8979003261