बंगलादेश में हिंदुओं के जान-माल की रक्षा हो
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर भारतीय जनता दल हापुड़ ने दुख व्यक्त करते हुए भारत सरकार व बंगलादेश सरकार से हिंदुओं की हत्या, लूटपाट को रोकने के लिए सकारात्मक कदम उठाए और हिंदुओं की सम्पत्ति व जान-माल की रक्षा की जाए।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र गिरी, धर्मेंद्र कुमार, मधु शर्मा, प्रेमपाल शर्मा ने मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586