हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बाबूगढ़ छावनी में एक रोडवेज बस चालक की समझदारी के कारण बाइक पर सवार एक युवक और दो महिलाओं को जीवनदान मिला है। सड़क हादसे में घायल हो गए तीनों बाइक सवारों को पीछे से आ रही रोडवेज बस के चालक ने बस को डिवाइडर से सटाकर बचा लिया। मौत को इतने पास से देख बाइक सवार अभी भी सदमे में है।
आपको बता दें कि मामला शुक्रवार का है जब बाइक पर सवार होकर मोहित, कविता और मोनिका मधापुर से हापुड़ की ओर जा रहे थे। जैसे ही बाइक छावनी के पास पहुंची तो पीछे से आए अपाचे बाइक सवार ने बुलेट में टक्कर मार दी। सड़क हादसा इतना जोरदार था कि बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर गए जबकि अपाचे बाइक पर सवार युवक मौके से बाइक लेकर भाग गया।
पीछे से आ रही आ रही एक रोडवेज बस के चालक ने बस को संभालने के लिए उसे डिवाइडर से मिला दिया और ब्रेक लगा दिए। डिवाइडर से छूते ही बस जाम हो गई। उस दौरान आई तेज आवाज के कारण यात्री भी सहम गए। आनन-फानन में सभी बाहर आए तो चालक की समझदारी की प्रशंसा की।
सूचना मिलने पर कांस्टेबल सत्येंद्र मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही फरार बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी।