वकीलों की हड़ताल से वादकारी निराश लौटे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के वकीलों ने बुधवार को अपनी मांगों के समर्थन में न्यायिक कार्य से विरत रहे और कचहरी गेट पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। वकीलों ने कचहरी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बाहर खदेड़ दिया। वकीलों की हड़ताल के कारण वादकारी निराश लौट गए। हापुड़ कचहरी के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात रहा।
हापुड़ व गाजियाबाद के वकीलों पर हापुड़ पुलिस द्वारा मंगलवार को की गई बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की हाईकोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने घोर निंदा की है और दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर, उनके निलम्बन के साथ-साथ गाजियाबाद की महिला वकील प्रियंका त्यागी व उसके पिता के विरुद्ध दर्ज रिपोर्ट रद्द करने की मांग की है।
संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को हापुड़ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला व तहसील स्तर पर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। वादकारी वकीलों की हड़ताल के कारण वापिस लौट गए।
बुधवार को अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से से विरत रहने का निर्णय समिति के चेयरमैन कुंवर पाल शर्मा एडवोकेट व संयोजक विनोद कुमार चौधरी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभी जिला व तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से फोन पर वार्ता करने के बाद लिया।
बता दें कि गाजियाबाद की महिला वकील प्रियंका त्यागी व उसके पिता के विरुद्ध हापुड़ कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट को वापिस लेने की मांग को लेकर हापुड़ व गाजियाबाद के वकील हापुड़ तहसील चौपला पर यातायात अवरुद्ध कर प्रदर्शन कर रहे थे कि पुलिस व वकीलों के बीच तीखी झड़पे हो गई और पुलिस ने वकीलों पर जबरदस्त लाठी-चार्च कर दिया। इस संघर्ष में कई पुलिस कर्मी व वकील घायल हो गए। वकीलों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।