बदमाश को सजा जरूर मिले,पुलिस की कौशिश
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड पुलिस का प्रयास है कि पुलिस ऐसे साक्ष्य जुटाकर न्यायालय में प्रस्तुत करे कि बदमाश छूटने न पाए और जेल में सजा भुगते। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र ने हापुड पुलिस लाइन के सभागार में कोर्ट पैरोकारों की गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन,वारंट व आदेशिकाओं की समय से शत-प्रतिशत तामील तथा न्यायालय में लंबित मुकदमों में प्रभावी पैरवी करें और साक्ष्य के आधार पर न्यूनतम समय में आरोपी को सजा दिलाये जाने हेतु सभी सम्भव व आवश्यक प्रयास करें।गुंडा तो गुंडा है,वह बचने न पाए।उसके लिए जेल से बेहतर कोई स्थान नहीं।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457