जनपद हापुड़( Hapur) में आज रविवार दोपहर जिला प्रशासन ने सूचना दी कि जनपद में कोरोना (Corona) से संक्रमित 9 मरीज मिले जिससे जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 34 हो गई। इन 9 मरीजों में एक अमरोहा का रहने वाला 108 एम्बुलेंस (Ambulance) का ड्राइवर भी था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। (ehapurnews.com)
जिला प्रशासन द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण के मुताबिक अमरोहा के इस एम्बुलेंस चालक की गिनती अमरोहा की सूची में की जाएगी जिससे हापुड़ जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 34 से घटकर 33 रह गई है। स्पष्ट कर दें कि हापुड़ जिले में अभी तक कोरोना के कुल 43 मामले सामने आए हैं जिसमें से कोरोना के 33 एक्टिव केस हैं और 10 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। (ehapurnews.com- Updated: May 03, 2020: 05:16 PM)
