हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दूसरों को फंसाने के लिए बिछाए गए जाल में एक महिला खुद ही फंस गई और अब पुलिस से गलती को क्षमा कर देने के लिए गिडगिड़ा रही है।
बात शुक्रवार की रात की है इंद्रलोक कालोनी की एक महिला अनीता ने थाना देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह दूध लेकर लौट रही थी तो बदमाशों ने उसके कान काट कर कुंडल चेन आदि लूट लिए और फरार हो गए।
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने जब अनीता से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया और कहा कि उसके पति मनोज ने विरोधियों को फंसाने के लिए लूट की झूठी साजिश रची थी। पुलिस ने अनीता के घर से ही जेवर बरामद कर लिए है।
क्या था पूरा मामला जानें-स्वर्ग आश्रम रोड पर दो सगे भाई मनोज व मोहित का मेडिकल स्टोर है। 17 जनवरी की खारी कुंआ के जोगेंद्र शर्मा व चेताली शर्मा स्टोर पर दवा लेने आए थे। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई,जो मारपीट हो गई। घायल चेताली ने मनोज व मोहित के विरुद्ध हापुड़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने मोहित को जेल भेज दिया। मनोज,अनीता का पति है और इंद्रलोक कालोनी में रहता है।
विरोधी को फंसाने के लिए रची साजिश-महिला के पति मनोज ने अपने विरोधी चेताली शर्मा परिवार को फंसाने के लिस लूट की साजिश रची थी,परंतु वे स्वयं ही अपने बुने जाल में फंस गए।
शॉपिंग पर पाएं 500/- तक का डिस्काउंट. कॉल करें: 9897097497
