आश्वासन के बाद रामा में चल रहा धरना हुआ समाप्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित रामा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रशिक्षु चिकित्सकों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया और संस्थान पर दो महीने से वेतन न देने का आरोप लगाते हुए परिसर में बैठ गए और जमकर नारेबाजी भी की। प्रशिक्षु चिकित्सकों ने कम मानदेय देने का भी आरोप मंढ दिया। प्रदर्शन के पश्चात कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर अंशु शर्मा ने चिकित्सकों से बात की और उन्हें दो दिन में मांग पूरी करने का आश्वासन दिया जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। 2019 बैच के 120 एमबीबीएस पास आउट छात्र वर्तमान में कॉलेज में चिकित्सक की ट्रेनिंग कर रहे हैं। संस्थान के प्रबंधन और अधिकारियों द्वारा उन्हें निर्धारित मानदेय से कम दिया जा रहा है। वहीं पिछले दो महीने से वेतन नहीं दिया गया है। ऐसे में उन्होंने कालेज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जमकर प्रदर्शन किया। आश्वासन के पश्चात प्रशिक्षु चिकित्सक शांत हुए और धरना समाप्त हुआ।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586