हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर के पास डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस दौरान उसका साथी घायल हो गया। मृतक युवक की शिनाख्त 19 वर्षीय चिराग पुत्र राजीव शर्मा निवासी मोहल्ला गिरधरपुरा के रूप में हुई है। परिजनों ने गमगीन माहौल के बीच युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं घायल दीपक का उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिराग घर का इकलौता पुत्र था जिसने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। शुक्रवार को वह अपने दोस्त दीपक के साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था जहां से वह बाइक से बृजघाट गंगा स्नान के लिए पहुंच गया। वापस लौटते समय सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बक्सर के पास चिराग ने बाइक से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
सड़क हादसा इतना भयंकर था कि चिराग गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने चिराग को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई जो आनन-फानन में सिंभावली पहुंचे और चिराग के शव को हापुड़ ले आए। गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया। इस दौरान परिजनों ने किसी कार्रवाई से इंकार कर दिया।