हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ द्वारा सोमवार को मां चंडी महारानी की भव्य पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर राजेंद्र नगर से राधापुरी से विवेक विहार से होते हुए कलेक्टर गंज से होते हुए श्री नवदुर्गा मंदिर पहुंची जहां यात्रा ने विश्राम किया। चंडी मैया की पालकी यात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही भव्य झांकियां भी निकाली गई जिनके दर्शन करने के लिए भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे। सोमवार की शाम करीब 5:00 बजे समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा श्री नवदुर्गा मंदिर फ्रीगंज रोड से प्रारम्भ होकर से रेलवे रोड, अतरपुरा चौराहा, गढ़ रोड, पक्काबाग से होते हुए श्री चंडी मंदिर पहुंचेगी। यात्रा में श्री गणेश जी के दर्शन, भगवान श्री जगन्नाथ जी का नौका विहार, श्री बांके बिहारी जी के दिव्य दर्शन, श्री राधा रानी जी के भव्य दर्शन, बाबा श्री खाटू श्याम जी के दर्शन व निशान यात्रा, मां गंगा जी की आरती के दर्शन, मां काली का भव्य अखाड़ा, बाबा महाकाल के दर्शन, भव्य कलश यात्रा, महारानी जी का भव्य गुणगान, इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा व चंडी धाम पर महारानी की महा आरती के श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं।
FREE वॉशिंग मशीन, सोने का सिक्का, मोबाईल पाने का मौका : 9810553207