हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़, भोले-भाले बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर रुपए ठगने वालों की संपत्ति जल्द ही कर्क होगी। पति-पत्नी समेत चार की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी पुलिस ने कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने आरोपियों के घर धारा 82 का नोटिस चस्पा कर दिया है।
दरअसल नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से करीब सात लाख रुपए की ठगी करने वाले दंपति और बाप-बेटे के खिलाफ पुलिस अब कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी में है। आरोपी पिछले कई माह से फरार चल रहे हैं। दरोगा सौरव गंगवार ने बताया कि बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी सुनील उर्फ अनिल उसके पुत्र सुशांत, मेरठ निवासी पंकिल, उसकी पत्नी अनुपमा के खिलाफ बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख की ठगी करने का मुकदमा दर्ज है। रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद से आरोपी वांछित चल रहे हैं जो अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आए। ऐसे में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के घर पर धारा-82 का नोटिस चस्पा कर दिया है।
गाड़ी, बाइक समेत अन्य वाहन में घर बैठे लगवाएं जीपीएस: 8126293996