यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: दूसरे दिन पहली पाली में आयोजित परीक्षा का प्रश्न पत्र था मॉडरेट, गणित कैलकुलेटिव
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर,अमित कुमार (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा दूसरे दिन जनपद हापुड़ में सकुशल संपन्न हुई जिले के नौ केंद्रों पर परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की गई। सीसीटीवी की निगरानी में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जनपद हापुड़ के नौ केंद्रों पर यूपी के अन्य जिलों, बिहार, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों से पहुंचे परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरे दिन शनिवार को प्रथम पाली की परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे जिन्होंने बताया कि पेपर मॉडरेट था लेकिन गणित कैलकुलेटिव होने की वजह से पेपर को करने में थोड़ा समय लगा। प्रश्न पत्र के सवाल तो आसान थे लेकिन गणित विषय के प्रश्नों को हल करने में अभ्यर्थियों को थोड़ा समय लगा। परीक्षा देकर निकले छात्रों के चेहरे खिले हुए दिखाई दिए।
परीक्षा की तैयारी छात्र कई दिनों से कर रहे थे जिन्होंने इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए जी जान लगा दी। एक दिन पहले ही दूर दराज से आने वाले अभ्यर्थी जनपद हापुड़ पहुंच गए और पुलिस-प्रशासन द्वारा किए गए उचित स्थान पर ठहरे। दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही है जहां जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को भीतर प्रवेश दिया जा रहा है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586