![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/07/pwd.jpg)
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा धौलाना मार्ग पर 25 करोड़ रुपए की लागत से एक महीने पहले बनी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में लोगों ने कई सवाल खड़े किए हैं। साठा चौरासी विकास मंच ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्यदायी संस्थाव विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
साठा चौरासी विकास मंच के संस्थापक ललित राणा ने बताया कि 1 जुलाई को पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया था। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में उन्होंने मामले की जांच की मांग की है। बता दें कि धौलाना होते हुए दादरी तक जाने वाले इस मार्ग से क्षेत्र के करीब 50 गांव के लोग जुड़े हुए हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार का कहना है कि टीम भेज कर जांच कराई जाएगी।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586