टप्पेबाज ले उड़े महिला के ईयर रिंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कलैक्ट्रेट में तैनात एक महिला कर्मचारी से बदमाशों ने दिनदहाड़े झांसा देकर कुंडल झपट कर उड़न छू हो गए।
हापुड़ के तहसील परिसर में आवास में एक महिला कुसुम परिवार के साथ रहती है और वह कलैक्ट्रेट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। कुसुम शनिवार की सुबह घर से दफ्तर जाने के लिए रिक्शा में सवार हुई और कलैक्ट्रेट के निकल टप्पेबाज महिला के कुंडल ले उड़े। महिला ने कलैक्ट्रेट पहुंचकर स्टाफ को जानकारी दी और सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला कर्मचारी से पूछताछ कर रही है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700