हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में बाइक चोर गिरोह के आ धमकने के संकेत मिलने शुरु हो गए। आए दिन बाइक चोरी की खबरें मिल रही है। थाना सिम्भावली के गांव टोडरपुर का शादब अपनी बुलैट बाइक पर सवार होकर गांव बक्सर के सरकारी अस्पताल गया था कि बदमाश मौका लगते ही बुलैट ले उड़े। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जीपीएस ट्रैकर ने चोरी होने से बचाई कार
