हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला न्यायालय के लिए अब अन्य भूमि की तलाश की जा रही है। जिला कलेक्ट्रेट के पास दो किलोमीटर के दायरे में भूमि तलाश करनी होगी। इसके लिए अधिकारियों ने तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले करीब डेढ़ सौ करोड़ के आसपास की भूमि को जिला न्यायालय के लिए चिन्हित किया गया था। सर्किल रेट अधिक होने के कारण शासन ने भूमि घटाकर प्रस्ताव भेजने को कहा था जिसके पश्चिम 25 एकड़ भूमि को चिन्हित करते प्रस्ताव भेजा गया था जिसे शासन ने ना बोल दिया है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि जिला कलेक्ट्रेट के आसपास दो किलोमीटर के दायरे में भूमि की तलाश हो।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ के लिए इंटीग्रेटेड कचहरी की घोषणा की थी जिसके बाद से अधिकारियों ने इंटीग्रेटड कचहरी के निर्माण को गति देने के लिए जमीन भी तलाशी थी। शासन से पत्राचार भी किया गया लेकिन अब सर्किल रेट ज्यादा होने के कारण अन्य स्थान पर जमीन को तलाशा जा रहा है।