कच्ची पर्चियों से और खुलेगा जीएसटी चोरी का राज, भाजपा नेता की बढ़ेंगी मुश्किलें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाजपा नेता व प्लाईवुड व्यापारियों के ठिकानों पर शुक्रवार की अपराह्न शुरु हुई जीएसटी की रेड रातभर चली और शनिवार की सुबह करीब 5 बजे जीएसटी टीम लौट गई। जीएसटी टीम अपने साथ तीन ठिकानों से फर्म के दस्तावेज, कच्ची पर्चियां, लैपटाप आदि बैग में भर कर ले गए है। वैसे तो अभी तक डेढ़ करोड़ रुपए की जीएसटी की कर चोरी पकड़ में आई है, परंतु कच्ची पर्चियां व भारी स्टाक टैक्स चोरी के और राज खोलेंगी। इसके अतिरिक्त तीनों ठिकानों पर मिले करोड़ों के अघोषित स्टाक से भी व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। यदि जीएसटी विभाग ने करोड़ों रुपए के अघोषित स्टाक व कच्ची पर्चियों की डिटेल आयकर व प्रवर्तन दल से साझा कर लीं, तो और मुसीबत बढ़ सकती है।
जीएसटी के डिप्टी कमीश्नर बीके दीपांकर की अगुवाई में 50 सदस्यों की टीम ने स्टोन हिल प्रा. लि., शिव शक्ति प्लाईवुड तथा सिम्भावली ब्रांच पर शुक्रवार की अपराह्न एक साथ छापामारी की। इन फर्मों के मालिक भगवती गंज के भाजपा नेता व व्यापारी नेता मनीष कुमार तथा गंगानगर कालोनी हापुड़ का अंशुल कंसल है। इन प्रतिष्ठानों पर निर्मित प्लाई व बोर्ड दूर-दूर तक तथा नामचीन कम्पनियों को सप्लाई की जाती है। व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी आनलाइन ही पकड़ ली गई थी, इसके बाद छापामारी हुई।
छापामार टीम ने तीनों प्रतिष्ठानों पर रेड करते ही लैपटाप, दस्तावेज आदि कब्जे में ले लिए और पूरी रात जांच पड़ताल की। टीम के हाथ बड़ी संख्या में कच्ची पर्चियां भी हाथ लगी है। टीम के सदस्यों ने खरीद-बेच व स्टाक में भारी अंतर पाया है। बताते है कि करोड़ों रुपए की ऐसा स्टाक था जिसके दस्तावेज मालिक मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सके। फर्म मालिकों ने वास्तविक बिक्री को भी छिपाया है। यदि जीएसटी विभाग ने कच्ची पर्चियों पर स्टाक लागत को आयकर व प्रवर्तन निदेशालय से साझा कर लिया तो ये व्यापारियों के लिए मुसीबतें बढ़ा सकता है।
गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर