पकड़े गए सिरप से होगा धंधे का खुलासा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के गोदाम में पकड़ा गया नशीली दवा फेंसिडिल सिरप का जखीरा किस उद्देश्य से रखा गया था, इस मामले की जांच औषधि विभाग व नारकोटिक्स विभाग कर रहा है। फेंसिडिल सीरप का मालिक अरिहन्त डिस्ट्रीब्यूटर का सर्वे सर्वा पवन कुमार गोयल है। इश सिरप कोडिन की मात्रा अधिक होने के कारण नशेड़ी अधिक इस्तेमाल करते है। नेपाल, उत्तराखंड, बिहार आदि में फेंसिडिल सिरप की भारी मांग बताई गई है। यह सीरप ब्लैक में बिकता है। सीरप निर्माता अपने अधिकृत विक्रेता एक दिन में एक बिल पर 5 पेटी सीरप देती है। इसके अधिकृत विक्रेता को एक-एक शीशी की बिक्री का हिसाब रखना होता है।
अधिकृत विक्रेता अरिहंत डिस्ट्रीब्यूटर का सीरप को महीनों से ट्रांसपोर्ट पर एकत्र करना के पीछे का क्या मंशा थी। औषधी विभाग खरीद-बेच व स्टाक का मिलान कर रहा है। सूत्र बताते हैं कि सीरप के हिसाब-किताब में पर्याप्त अंतर है। किसी भी क्षण बडी कार्रवाई की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। बता दें कि हापुड़ के मेडिल मार्किंट में कई ऐसे सिरप बिक रहे है जिनमें एल्कोहल की मात्रा अधिक है।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622