हिन्दू समाज की एक जुटता से ही समस्याओं का हल
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की हापुड में लगने वाली शाखाओं पर सोमवार को गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम आयोजित किए गए। न्यू शिवपुरी, टाउन हॉल पार्क, नवजयोति कॉलोनी, संजय बिहार आवास विकास कॉलोनी, स्वर्ग आश्रम रोड पर लगने वाली शाखाओं पर गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम आयोजित हुए। न्यू शिवपुरी स्थित प्रताप शाखा पर आयोजित गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम मे संघ के जिला समरसता प्रमुख सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि संघ ने किसी व्यक्ति को गुरु न बनाकर परम पवित्र भगवा ध्वज को गुरु बनाया। व्यक्ति का जीवन नाशवान है तथा व्यक्ति के जीवन में कभी भी गिरावट आ सकती है। संघ संस्थापक डाo बलिराम हेडगेवार ने 1925 मे संघ स्थापना के समय ही भगवा ध्वज को गुरु घोषित कर दिया। गुरु पूर्णिमा संघ के छह उत्सवों में से एक है ।संघ हिन्दू समाज के संगठन का कार्य मे जुटा है, संगठित हिन्दू समाज से ही देश की समस्त समस्याओं का समाधान होगा। संघ के स्वयंसेवक संगठन के कार्य के विस्तार मे जुट जाए। इस अवसर पर अमित शर्मा एडवोकेट, सुरेश चन्द जैन, माधव माहेश्वरी, वैभव माहेश्वरी, निखिल कुमार, राघव कुमार आदि उपस्थित थे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606