हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ का बेसिक शिक्षा विभाग इन दोनों चर्चाओं में है। पांच दिन पहले हापुड़ के शिवगढ़ी स्कूल में शिक्षिकाओं के बीच हुए झगड़े के मामले में शिक्षिका आसमीन बानो के बाद अब पुलिस बुलाने वाली शिक्षिका मधु को भी निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से शिक्षकों में अफरा-तफरी मची है।
पांच दिन पहले शिक्षिकाओं के बीच झगड़ा हो गया था जिसमें प्रधानाध्यापिका गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले में शिक्षिका आसमीन बानो को दो दिन पूर्व निलंबित कर दिया गया। वहीं झगड़े के बाद अब जांच बैठी जिसके बाद मधु को भी निलंबित कर दिया गया है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878