राम बारात के इंतजार की घड़ियां समाप्त, 14 अक्तूबर को निकलेगी राम बारात
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दूर-दूर तक मशहूर हापुड़ की राम बारात को देंखने को उत्सुक लोगों के इंतजार की घड़िया 14 अक्तूबर-2023, शनिवार की सायं 7 बजे समाप्त हो जाएंगी। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बारात में शामिल होने वाले बारातियों की भीड़ के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि राम बारात मे हुड़दंग करने का प्रयास करने वाले हुडदंगियों को बख्शा नहीं जाएगा।
श्रीराम लीला समिति हापुड़ के प्रधान रविंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि रामबारात रामलीला मैदान हापुड़ से शुरु होकर मेरठ तिराहा, तहसील चौपला, फ्रीगंज रोड, रेलवे रोड से अतरपुरा चौपला से होते हुए पक्काबाग चौपला से यूटर्न लेकर गांधी गंज के निकट प्रधान कैम्प पर विश्राम करेगी। राम बारात को भव्य एवं आकर्षक बनाने हेतु सभी सम्भव व आवश्यक प्रयास किए गए है। राम बारात मे देश भक्ति से ओत-प्रोत 44 झांकियों के साथ-साथ हाथी-घोड़े, ऊंट भी शामिल होंगे। राम बारात में राम धुन बजेगी।
राम बारात में भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए। सादी वर्दी में पुलिस तैनात रहेगी। संदिग्धों की पुलिस जगह-जगह तलाशी लेगी। हुडदंगियों को बख्शा नहीं जाएगा। ड्रोन कैमरे से पूरे राम बारात मार्ग पर निगरानी रखी जाएगी।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065